पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ़्तारी के विरोध में लगातार आवाज़ उठ रही है। विपक्ष के नेताओं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बाद कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ धरना दे रहे किसानों ने भी दिशा रवि को रिहा करने की मांग की है। दिशा पर आरोप है कि उसने एक टूलकिट को तैयार करने और इसे सोशल मीडिया पर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
किसान संगठनों ने कहा- दिशा रवि को तुरंत रिहा करे सरकार
- दिल्ली
- |
- 16 Feb, 2021
विपक्ष के नेताओं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बाद कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ धरना दे रहे किसानों ने भी दिशा रवि को रिहा करने की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक़, दिशा ने मुंबई की वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु के साथ मिलकर इस टूलकिट को तैयार किया था। इस टूलकिट को स्वीडन की पर्यावरणविद् ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) ने ट्वीट किया था।