पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ़्तारी के विरोध में लगातार आवाज़ उठ रही है। विपक्ष के नेताओं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बाद कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ धरना दे रहे किसानों ने भी दिशा रवि को रिहा करने की मांग की है। दिशा पर आरोप है कि उसने एक टूलकिट को तैयार करने और इसे सोशल मीडिया पर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।