बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद से ही शिवसेना लगातार तेवर दिखा रही है। पिछले कुछ महीनों में बीजेपी के ख़िलाफ़ कई तीख़े बयान देने के बाद शिवसेना की ओर से ऐसा ही एक और बयान आया है। दिल्ली में हुए दंगों को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए पार्टी ने कहा है कि इतनी हैवानियत देखने के बाद यमराज भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।
दिल्ली दंगों के बाद यमराज भी पद से इस्तीफ़ा दे देंगे: शिवसेना
- दिल्ली
- |
- |
- 8 Mar, 2020
दिल्ली में हुए दंगों को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए पार्टी ने कहा है कि इतनी हैवानियत देखने के बाद यमराज भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के ताज़ा संपादकीय में लिखा है, ‘दिल्ली दंगों के दृश्य दिल दहला देने वाले थे। मौतों का अमानवीय तांडव देखने के बाद यमराज भी अपना पद छोड़ देंगे। बेकसूर हिंदू और मुसलिम अनाथ हो गये हैं। हम अनाथों की एक नई दुनिया बना रहे हैं।’ संपादकीय में आगे लिखा गया है कि दिल्ली दंगों के दौरान मारे गये मुदस्सर ख़ान के बेटे की तसवीर दुनिया भर में छपी है और यह झकझोर देने वाली है।