आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की लोकल कोर्ट में याचिका दायर कर तिहाड़ जेल में इंसुलिन मुहैया कराने की मांग की है। इस याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने और उनके डायबिटीज और शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के संबंध में रोजाना 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सलाह देने का निर्देश देने की मांग की थी।
'बीमार' केजरीवाल ने कोर्ट से इंसुलिन लेने की इजाजत मांगी, फैसला सुरक्षित
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। केजरीवाल ने शुक्रवार 19 अप्रैल को राउज एवन्यू कोर्ट में अर्जी देकर मांग की है कि उन्हें जेल में इंसुलिन लेने की इजाजत दी जाए। अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जानिए क्या है पूरा विवादः
