दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में भड़काऊ भाषणों के चलते चुनाव आयोग की ओर से प्रतिबंध का सामना कर चुके बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर एक बार फिर आयोग ने सख़्ती दिखाई है। आयोग ने वर्मा के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। वर्मा ने केजरीवाल को एक बार फिर आतंकवादी कहा था। इससे पहले आयोग ने वर्मा पर 96 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। दिल्ली में चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है। 8 फ़रवरी को मतदान होगा जबकि 11 फ़रवरी को चुनाव नतीजे आयेंगे।