प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7वां समन जारी किया है। आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो को सोमवार 26 फरवरी को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पिछले छह समन को "अवैध" बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया था।
ED का केजरीवाल को 7वां समन, CBI ने बंद लिफाफे में शराब नीति पर रिपोर्ट सौंपी
- दिल्ली
- |
- |
- 22 Feb, 2024
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने घेराबंदी शुरू कर दी है। गुरुवार को दो घटनाक्रम हुए हैं। ईडी ने केजरीवाल को सातवां समन भेजा है और उनसे सोमवार 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। दूसरी तरफ सीबीआई ने कोर्ट में बंद लिफाफे में दिल्ली शराब नीति जांच पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। कोर्ट ने कहा है कि बंद लिफाफे के तथ्य सार्वजनिक नहीं किए जाएं। इस तरह दो केंद्रीय एजेंसियों ने आप की सरकार को उलझा दिया है।
