अगर 2024 में #नरेंद्र_मोदी को नहीं हटाया तो ये #डेमोक्रेसी को खत्म कर देगा, चुनाव ही नहीं होगा फिर।
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) May 22, 2023
मैं देश के लोगों को कहना चाहता हूं कि आखिरी मौका है ये इस बार #जाति #धर्म सब छोड़कर इनके खिलाफ वोट करो वरना आगे आपको वोट का भी मौका नहीं मिलेगा- #सत्यपाल_मलिक (पूर्व गवर्नर) pic.twitter.com/B26R5xAO5J
मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है।
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।
मैं किसान का…
पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…
पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने पिछले छापों पर कहा था- सत्यपाल मलिक ने बहादुरी से पुलवामा का पर्दाफाश किया। किसान उनकी ढाल हैं। उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। सभी किसान संगठन उनके साथ हैं। हरियाणा के किसान नेता ओम प्रकाश कंडेला ने भी इसी तरह का बयान दिया था।
अचानक छापे की वजह
सत्यपाल मलिक पर अचानक छापों की वजह यह बताई जा रही है कि वो किसान आंदोलन को लेकर सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं। विवादित कृषि कानून जब लाए गए थे, तब भी उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने का आग्रह किया था। अब जब पंजाब के किसान शंभू, खनौरी, डबवाली बॉर्डर पर जमे हुए हैं, हरियाणा पुलिस उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है, तब भी उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। 13 फरवरी को उन्होंने पुलवामा का मुद्दा फिर से उठाया था। कहा जा रहा है कि किसानों को दिल्ली से समर्थन देने के लिए सत्यपाल मलिक कोई मुहिम शुरू कर सकते हैं, उनकी गतिविधियों पर सरकार की नजर थी। इससे पहले जब महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दिया था तो सत्यपाल मलिक वहां पहुंच गए थे। इससे सरकार की परेशानी बढ़ गई थी। लोकसभा चुनाव नजदीक है, सरकार फिर से शुरू हुए किसान आंदोलन को पसंद नहीं कर रही है।हरियाणा का मुख्यमंत्री दिल्ली के इशारे के बिना पेशाब करने भी नहीं जाता, मोदी सरकार में अपने नंबर बनाने के लिए किसानों को बेवजह परेशान कर रही है हरियाणा सरकार। किसान अपना हक़ लेने दिल्ली जा रहे हैं, उनको क्यों नहीं जाने देते- सत्यपाल मालिक (पूर्व गवर्नर) #SatyapalMalik… pic.twitter.com/lllqLEcNLA
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 19, 2024
आरोप लगाने वाले पर छापा
इस मामले में आरोप पूर्व राज्यपाल मलिक ने लगाए थे। लेकिन लगातार छापों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार का मामला अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी एक बीमा योजना में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है। जम्मू-कश्मीर सरकार के कर्मचारियों के लिए समूह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड को ठेका देने में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था।
अक्टूबर 2021 में, सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वह तत्कालीन राज्य जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थे, तो उन्हें उस स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
मलिक 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच पूर्व राज्य के राज्यपाल थे। 2022 में, सीबीआई ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420 और धारा 5 (2) के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 120-बी के तहत मामला दर्ज किया था। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 5(1)(डी)। जांच एजेंसी ने कई राज्यों में छापेमारी भी की थी। रिपोर्टों से पता चलता है कि सीबीआई मुख्य रूप से इस बात की जांच कर रही है कि क्या जम्मू-कश्मीर सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों ने 2017 और 2018 में वित्तीय लाभ और राज्य के खजाने को गलत नुकसान के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ साजिश रचकर अपने पद का दुरुपयोग किया था। लेकिन जो प्रत्यक्ष दिख रहा है कि छापे सत्यपाल मलिक के यहां पड़ रहे हैं। गुरुवार को छापों का दूसरा दौर है।
अपनी राय बतायें