सत्यपाल पर आगे कुछ पढ़ने से पहले उनका यह ट्वीट पढ़िए। यह ट्वीट सरकार को अखर रहा है। इस ट्वीट में वो कह रहे हैं कि पीएम मोदी की वजह से लोकतंत्र खतरे में है। यह ट्वीट उन्होंने पिन किया हुआ है यानी जब आप उनके ट्विटर हैंडल को देखेंगे तो सबसे पहले वही ट्वीट है। इस ट्वीट में उन्होंने जो कहा, उसे आप पढ़िए, तब बाकी पूरी रिपोर्ट पढ़िए-
सत्यपाल मलिक होने का मतलबः क्या उनका 'सत्य' सरकार को पसंद नहीं?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा और पश्चिमी यूपी के जाट और किसान आज भी अपनी उस परंपरा को मानते आ रहे हैं, जिसमें जिसे बुजुर्ग माना जाता है, उसके साथ सारी खाप खड़ी हो जाती है। सत्यपाल मलिक के घर पर जब पिछली बार सीबीआई ने छापे मारे थे तब जाटों की खाप पंचायत हरियाणा और पश्चिमी यूपी की सरहद भुलाकर सत्यपाल मलिक के साथ खड़ी हो गई थीं। गुरुवार के छापों ने उन्हें यह मौका फिर दे दिया है।
