प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तीसरे समन को खारिज करने के जवाब को देख रहा है और चौथा समन जारी करने पर विचार कर सकता है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का अभी भी दावा है कि ईडी के छापे के बाद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने केजरीवाल के आवास की सड़क बंद किए जाने को इससे जोड़ दिया है। इस बीच पीटीआई के मुताबिक केजरीवाल 6 जनवरी को 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में केजरीवाल सार्वजनिक बैठकें कर सकते हैं, जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से मुलाकात कर सकते हैं।
केजरीवाल को ईडी भेजेगी चौथा समन, पुलिस ने सड़क बंद करने की वजह बताई
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केजरीवाल को चौथा समन भेज सकती है। इस पर अभी विचार हो रहा है। लेकिन आप नेता अभी भी गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं। आप नेताओं ने केजरीवाल के घर की सड़क बंद किए जाने को संभावित गिरफ्तारी से जोड़ दिया। जबकि दिल्ली पुलिस ने इसकी वजह कुछ और बताई है। केजरीवाल 6 जनवरी को गुजरात जा रहे हैं।
