एमसीडी में मेयर की जीत का जश्न मना रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ईडी ने अब सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को तलब किया है। इसने आबकारी घोटाले की चल रही जाँच के सिलसिले में केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए बुलाया है। तो सवाल है कि पीए से पूछताछ क्यों? क्या मुख्यमंत्री का पीए सरकार के किसी फ़ैसले में कुछ निर्णय ले सकता है? या फिर यह पूछताछ इसलिए की जा रही है ताकि मुख्यमंत्री से जुड़े कुछ सवालों के जवाब ढूंढे जा सकें?