बीफ (गोमांस) पर बीजेपी और आरएसएस की नीति क्या है। राजस्थान, हरियाणा, यूपी में गो तस्कर बता कर युवकों की हत्याएं की जा रही हैं। लेकिन बीजेपी शासित गोवा में गोमांस होटलों में परोसा जा रहा है। वहां कोई रोक नहीं है। मेघालय, नागालैंड, केरल के होटलों में भी गोमांस परोसा जा रहा है। लेकिन मेघालय के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी फिर कहा है कि गोमांस खाने पर पार्टी की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं है। मैं खुद भी बीफ खाता हूं। मावरी के बयान के बाद बीफ को लेकर फिर बीजेपी की नीति पर फिर से बहस शुरू हो गई है। तथ्यों की पड़ताल बताती है बीजेपी गोवा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड में जो कहती है, उसके ठीक उलट हरियाणा, राजस्थान और यूपी या अन्य हिन्दी भाषी प्रदेशों में करती है।
बीफ पर बीजेपी-संघ की दोरंगी नीति, गोवा में कुछ, हरियाणा में कुछ
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मेघालय के बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी (Ernest Mawrie) के धड़ल्ले से बीफ खाने के बयान के बाद बीजेपी-आरएसएस की इस मुद्दे पर दोहरी नीति सामने फिर से आ गई है। तथ्य बताते हैं कि गोवा के मुख्यमंत्री बीफ के इंतजाम के लिए चिंतित रहते हैं और लगातार बैठकें करते रहते हैं। जानिए पूरे तथ्यः
