ईडी ने गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैरीअट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही दो अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे और पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को बुधवार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है।