ईडी ने गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैरीअट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही दो अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे और पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को बुधवार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है।
दिल्ली शराब स्कैम: एक और गिरफ्तारी, जानें 'आप' से क्या संबंध बताया
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में लंबे समय से जबरदस्त बवाल चल रहा है। ईडी ने आज एक और गिरफ़्तारी की है। जानिए, क्या लगाया गया है आरोप।

ईडी ने अदालत को सौंपी गई चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति में कथित 100 करोड़ रुपये के 'घपले' का एक हिस्सा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के गोवा विधानसभा चुनाव-2022 के अभियान में 'इस्तेमाल किया गया था।