दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद से 5 घंटे तक पूछताछ की है। प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद से यह पूछताछ उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में की गई है। फ़रवरी में हुए इन दंगों में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और दंगाइयों ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को स्वाहा कर दिया था। अपूर्वानंद दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी पढ़ाते हैं।
दिल्ली दंगा: डीयू के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद से 5 घंटे तक पूछताछ, फ़ोन जब्त
- दिल्ली
- |
- 4 Aug, 2020
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद से दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में 5 घंटे तक पूछताछ की है।

प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘मुझसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 अगस्त को दिल्ली दंगों को लेकर दर्ज एक एफ़आईआर नंबर 59/20 में जांच में शामिल होने के लिए कहा था। मैं वहां पांच घंटे तक रहा। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए मेरे फ़ोन को जब्त करना ज़रूरी समझा।’