दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। यह योजना 25 मार्च से शुरू होने वाली थी। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना रखा गया था।
केजरीवाल सरकार की राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर केंद्र की रोक
- दिल्ली
- |
- 19 Mar, 2021
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।

केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस योजना को शुरू न किया जाए। इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि केंद्र सरकार राज्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत राशन देती है, ऐसे में दिल्ली सरकार इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकती।