देशभर में अपनी पार्टी को फैलाने की जद्दोजहद में जुटे हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनाव में ओवैसी अपनी पार्टी को दमदार तरीक़े से उतारना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने दिल्ली की प्रदेश कमेटी का गठन करने की क़वायद शुरू कर दी है।
तो अब दिल्ली में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाएंगे ओवैसी
- दिल्ली
- |
- |
- 29 Mar, 2025
देशभर में अपनी पार्टी को फैलाने की जद्दोजहद में जुटे हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
ओवैसी ने दिल्ली में अपनी पार्टी की कमान कलीमुल हाफ़िज को सौंपी है। कलीमुल कई होटलों के मालिक हैं और कई शिक्षण संस्थान भी चलाते हैं। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। ओवैसी ने गुरूवार देर रात ख़ुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है।