कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को बदहवास होकर इधर-उधर भागते देख राजनीतिक दलों से जुड़े कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। ये लोग सेवा भाव के साथ मदद के काम में जुट गए। लेकिन पता नहीं क्यों इन्हें परेशान किया जा रहा है और सत्ता को ये लोग पसंद नहीं आ रहे हैं। पहले आम लोगों के खिदमतगार बने पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ़्तारी हुई और अब आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय को दिल्ली पुलिस ने समन भेज दिया है।
पप्पू यादव के बाद दिलीप पांडे; जान बचाने वालों को क्यों परेशान किया जा रहा है?
- दिल्ली
- |
- 14 May, 2021
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को बदहवास होकर इधर-उधर भागते देख राजनीतिक दलों से जुड़े कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पांडेय से कहा है कि वे कोरोना की दवाइयों का अवैध वितरण कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और लोगों की सेवा में अपनी टीम के साथ दिन-रात जुटे युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को भी समन भेजा जा सकता है।