दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कक्षा 6-12 के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 6-12 के लिए, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में बदलने का विकल्प दिया जा रहा है।"