दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार दावे कर रही है कि उसने राजधानी के प्रदूषण को 25 फीसदी तक कम कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पिछले तीन सालों में दिल्ली में प्रदूषण में काफी कमी आई है और उनकी सरकार का मक़सद प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में रखना है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार दावे करती है कि उसने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफ़ेरल एक्सप्रेस वे बनाये हैं और उससे प्रदूषण काफ़ी कम हुआ है। लेकिन दीपावली वाले दिन प्रदूषण से संबंधित जो आंकड़े आये हैं, वे इन दोनों के दावों को ग़लत साबित करते हैं।