महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही दलों का मुख्यमंत्री पद पर दावा है और दोनों ही दल झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। अब तक शिवसेना प्रमुख कह रहे थे कि सरकार 50:50 के फ़ॉर्मूले पर बनेगी। शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि विधायकों ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि बीजेपी से यह लिखित रूप में लिया जाये कि वह 50:50 का फ़ॉर्मूला मानेगी और इसके तहत ढाई साल के लिए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार होगी। चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को 50:50 का फ़ॉर्मूला याद दिलाया था। लेकिन मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कह दिया है कि 50-50 फ़ॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कोई वादा नहीं किया गया है। इसे लेकर सवाल यह खड़े हो गये हैं कि आख़िर कौन झूठ बोल रहा है।
महाराष्ट्र: कौन झूठ बोल रहा है, फडणवीस या उद्धव ठाकरे?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Oct, 2019
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कह दिया है कि 50-50 फ़ॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कोई वादा नहीं किया गया है। इसे लेकर सवाल यह खड़े हो गये हैं कि आख़िर कौन झूठ बोल रहा है।
