कोरोना काल की वजह से पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूलों में फिर से चहल-पहल लौटने जा रही है। कुछ अन्य राज्यों की तरह दिल्ली भी स्कूलों को खोलने जा रही है और यह निश्चित रूप से उन हज़ारों बच्चों के लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है, जो घरों में बंद होकर ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर थे और दोस्तों से मिलने के दिन का इंतजार कर रहे थे।