अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच देश में कुछ सीटों पर हो रहे उपचुनाव खो से गए हैं। दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है और यहां 23 जून को वोट डाले जाने हैं जबकि नतीजे 26 जून को आएंगे।
राजेंद्र नगर उपचुनाव: कौन जीतेगा बीजेपी या आप?
- दिल्ली
- |
- 18 Jun, 2022
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार मुकाबला है। लेकिन जीत किसे मिलेगी?

इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को जीत मिली थी। लेकिन चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा है। तब राघव चड्ढा 20,000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार सरदार आरपी सिंह को हराकर विधायक बने थे।
आम आदमी पार्टी पर इस सीट को जीतने के लिए ज्यादा दबाव है क्योंकि यह सीट उसके नेता के इस्तीफे से खाली हुई है जबकि दिल्ली बीजेपी ने भी इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है।