रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अग्निपथ योजना को व्यापक विचार विमर्श के बाद ही लाया गया है और इसके लिए सेना में रहे पूर्व अफसरों से भी बातचीत की गई थी। बता दें कि इस योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में युवा सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है।
व्यापक विचार-विमर्श के बाद लाई गई अग्निपथ योजना: राजनाथ
- देश
- |
- |
- 18 Jun, 2022
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में जोरदार विरोध के बीच रक्षा मंत्री के बयान से क्या यह अर्थ निकलता है कि सरकार इस योजना पर पीछे नहीं हटेगी?

रक्षा मंत्री ने शनिवार को सेनाओं के प्रमुखों के साथ मुलाकात की।
बैठक में तमाम राज्यों में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर गहनता से विचार किया गया। इस मुद्दे पर भी बात हुई कि प्रदर्शनकारी युवाओं को किस तरह समझाया जा सकता है। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह एक आधिकारिक दौरे पर हैदराबाद गए हुए हैं।