पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की दिल्ली में वसंत विहार स्थित उनके आवास पर बीती रात हत्या कर दी गई। इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारमंगलम की पत्नी की दिल्ली में हत्या, एक हिरासत में
- दिल्ली
- |
- 7 Jul, 2021
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की दिल्ली में वसंत विहार स्थित उनके आवास पर बीती रात हत्या कर दी गई। इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।

किट्टी कुमारमंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुकी थीं। वह दिल्ली के वसंत विहार इलाक़े में रहती थीं। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 67 वर्षीय किट्टी मृत पाई गईं। पुलिस के अनुसार नौकरानी ने लूट के इरादे से घुसे एक धोबी द्वारा हत्या किए जाने का बयान दिया है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि तकिये से मुँह दबाकर उनकी हत्या की गई है।