दिल्ली के इंद्रपुरी इलाक़े में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों पर एक पुलिसकर्मी की कार्रवाई के आपत्तिजनक तौर-तरीकों से हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। वारयल वीडियो में पुलिसकर्मी को लात से पिटते देखा जा सकता है। जैसे ही घटना का कथित वीडियो वायरल हुआ, संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।