चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाक़े में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों पर एक पुलिसकर्मी की कार्रवाई के आपत्तिजनक तौर-तरीकों से हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। वारयल वीडियो में पुलिसकर्मी को लात से पिटते देखा जा सकता है। जैसे ही घटना का कथित वीडियो वायरल हुआ, संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिसकर्मी के तौर-तरीकों की कड़ी आलोचना की। कथित वीडियो में अधिकारी सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात और थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। हेड कांस्टेबल को लोगों पर चिल्लाते हुए उन्हें उठने और क्षेत्र को छोड़ कर जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।
इस घटना को लेकर पुलिस ने अब प्रतिक्रिया दी है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज मीणा ने कहा है कि वीडियो में लोगों से मारपीट करते दिख रहे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह इंद्रपुरी इलाके में एक व्यस्त चौराहे पर लोग नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस द्वारा यह सत्यापित किया जा रहा है कि क्या उस स्थान पर नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी।
घटना के बाद इंद्रपुरी में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाद में पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।
कुछ मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि मस्जिद खचाखच भरी होने के कारण कछ गिने-चुने लोग बाहर नमाज करने लगे थे। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें