दिल्ली के इंद्रपुरी इलाक़े में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों पर एक पुलिसकर्मी की कार्रवाई के आपत्तिजनक तौर-तरीकों से हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। वारयल वीडियो में पुलिसकर्मी को लात से पिटते देखा जा सकता है। जैसे ही घटना का कथित वीडियो वायरल हुआ, संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
दिल्ली: नमाज पढ़ते लोगों को लात मारते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, निलंबित
- दिल्ली
- |
- 8 Mar, 2024
दिल्ली में शुक्रवार को नमाज़ के दौरान पुलिसकर्मी की कार्रवाई का आपत्तिजनक तौर-तरीक़ा विवाद की बड़ी वजह बन गया है। जानिए, आख़िर क्यों पुलिसकर्मी को निलंबित करना पड़ा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिसकर्मी के तौर-तरीकों की कड़ी आलोचना की। कथित वीडियो में अधिकारी सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात और थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। हेड कांस्टेबल को लोगों पर चिल्लाते हुए उन्हें उठने और क्षेत्र को छोड़ कर जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।