कांग्रेस अपने बैंक खातों में जमा रुपये का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी तो वह लोकसभा चुनाव कैसे लड़ पाएगी? बैंक खाते पर कार्रवाई को रोकने के लिए पार्टी द्वारा दायर की गई अपील को खारिज कर दिया गया है।
कांग्रेस के बैंक खातों पर कार्रवाई रोकने की याचिका खारिज; चुनाव कैसे लड़ पाएगी?
- देश
- |
- 8 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। जानिए, पार्टी के बैंक खाते पर कार्रवाई को रोकने के ख़िलाफ़ अपील पर आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने क्या कहा है।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण यानी आईटीएटी ने शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। इसमें 210 करोड़ रुपये की कर मांग के विवाद को लेकर आयकर विभाग की वसूली और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी।