दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि दिल्ली में फ़रवरी में हुए दंगों के एक अभियुक्त के तब्लीग़ी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मरकज़ से संबंध हैं। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को क्राइम ब्रांच में दंगों के संबंध में दाखिल की गई चार्जशीट में इस बात का दावा किया है।
दिल्ली पुलिस का दावा- निज़ामुद्दीन मरकज़, देवबंद से जुड़े हैं दंगों के तार
- दिल्ली
- |
- |
- 4 Jun, 2020
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि दिल्ली में फ़रवरी में हुए दंगों के एक अभियुक्त के तब्लीग़ी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मरकज़ से संबंध हैं।

पुलिस के मुताबिक़, 24 फ़रवरी को शिव विहार में एक स्कूल के बाहर हुए दंगों की जांच के दौरान राजधानी स्कूल के मालिक फ़ैसल फ़ारूक़ की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसके संबंध इसलामिक संगठन पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई), पिंजरा तोड़, जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी, हज़रत निज़ामुद्दीन और कुछ अन्य कट्टरपंथी मुसलिम संगठनों और देवबंद से भी हैं। पुलिस के मुताबिक़, इससे साज़िश कितनी गहरी थी, इसका पता चलता है।