गणतंत्र दिवस के दिन किसान प्रदर्शन के दौरान हिंसा पर ट्वीट के लिए सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना पर केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा है। इस मामले पर योगिता ने कहा है कि 'मेरा गुनाह ये है कि मैं किसान आंदोलन में किसान भाइयों का साथ दे रही हूँ।' उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी आवाज़ को दबाना चाहती है।