दिल्ली पुलिस ने अब श्रद्धा वालकर की हत्या से पहले की घटना का खुलासा किया है। क़रीब छह हज़ार से ज़्यादा पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के दोस्त से मिलने जाने से नाराज था और इससे वह हिंसक हो गया था। इसी क्रम में उसने श्रद्धा को मार डाला था।
श्रद्धा वालकर दोस्त से मिली तो आफताब हिंसक हो गया था: पुलिस
- दिल्ली
- |
- 24 Jan, 2023
जिस आफ़ताब ने श्रद्धा वालकर की हत्या की और क़रीब 35 टुकड़े कर दिए थे उस मामले में पुलिस ने अब चार्जशीट दाखिल की है। जानिए पुलिस ने क्या-क्या आरोप तय किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला के खिलाफ 6,636 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस के मुताबिक़, श्रद्धा 17 मई को एक दोस्त से मिलने गुरुग्राम गई थी। अगले दिन जब वह घर लौटी तो दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद गुस्से में आफताब ने उसकी हत्या कर दी।