दिल्ली पुलिस ने अब श्रद्धा वालकर की हत्या से पहले की घटना का खुलासा किया है। क़रीब छह हज़ार से ज़्यादा पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के दोस्त से मिलने जाने से नाराज था और इससे वह हिंसक हो गया था। इसी क्रम में उसने श्रद्धा को मार डाला था।