ओलंपिक में शामिल हो चुके पहलवान सुशील कुमार को हत्या के एक मामले में सोमवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है। वह पिछले कई दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर थे। पुलिस को दिल्ली के एक स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत के मामले में उनकी तलाश थी।
ओलंपिक के पहलवान सुशील कुमार हत्या के मामले में गिरफ़्तार
- दिल्ली
- |
- 23 May, 2021
ओलंपिक में शामिल हो चुके पहलवान सुशील कुमार को हत्या के एक मामले में सोमवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस को दिल्ली के एक स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत के मामले में उनकी तलाश थी।

पुलिस ने सुशील को उनके साथियों के साथ राजधानी के मुंडका क्षेत्र से पकड़ा। पुलिस के अनुसार सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय रेसलर सागर राणा और व उनके दो साथियों पर हमला किया था। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था जहाँ सागर राणा की मौत हो गई थी।