देश में कोरोना संक्रमण के मामले 4.14 लाख से घटकर अब ढाई लाख से भी नीचे आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी शनिवार के 24 घंटों के आँकड़ों के अनुसार 2 लाख 40 हज़ार 842 नये मामले आए और 3741 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले ही 2,57,299 मामले सामने आए थे और 4,194 लोगों की मौत हुई थी। ताज़ा आँकड़ों के बाद देश में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 3 लाख के क़रीब पहुँच गई है और यह 2 लाख 99 हज़ार 266 हो गई है। हालाँकि आरोप लगाए जा रहे हैं कि दर्ज किए जाने वाले मौत के इन आँकड़ों से कहीं ज़्यादा कोरोना से मौतें हुई हैं।