योग गुरु रामदेव फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने कथित तौर पर एलोपैथी को स्टूपिड और दिवालिया साइंस कहा है। सोशल मीडिया पर उनके बयान वाला एक वीडियो वायरल हुआ तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने मांग है कि 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री या तो आरोप स्वीकार करें और आधुनिक चिकित्सा सुविधा को भंग करें या उन पर मुक़दमा चलाएँ और उन पर महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज करें।' हालाँकि इस पर स्वास्थ्य मंत्री की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने कहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और उनके बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया है।
रामदेव बोले- 'एलोपैथी स्टूपिड, दिवालिया साइंस'; कार्रवाई की मांग
- देश
- |
- 23 May, 2021
योग गुरु रामदेव फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने कथित तौर पर एलोपैथी को स्टूपिड और दिवालिया साइंस कहा है। सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल हुआ तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने कार्रवाई की मांग की है।

रामदेव ने फ़ेसबुक एकाउंट पर भी उस वीडियो को शेयर किया है, लेकिन पहले यह जान लें कि सोशल मीडिया पर क्या शेयर किया जा रहा है। एक डॉक्टर सुभाश्री रे ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'योग गुरु दावा कर रहे हैं कि एलोपैथी एक स्टूपिड साइंस है। यह महामारी हर रोज़ नया झटका दे रही है।'