ब्रिटेन की दिवंगत प्रिंसेज़ डायना के विस्फोटक इंटरव्यू पर बीबीसी के पूर्व निदेशक टोनी हॉल ने माफ़ी माँगी है और अपने मौजूदा पद नेशनल गैलरी के अध्यक्ष से इस्तीफ़ा दे दिया है।
प्रिंसेज़ डायना के इंटरव्यू पर बीबीसी के पूर्व निदेशक ने माँगी माफ़ी
- दुनिया
- |
- 23 May, 2021
ब्रिटेन की दिवंगत प्रिंसेज़ डायना के विस्फोटक इंटरव्यू पर बीबीसी के पूर्व निदेशक टोनी हॉल ने माफ़ी माँगी है और अपने मौजूदा पद नेशनल गैलरी के अध्यक्ष से इस्तीफ़ा दे दिया है।

इस बेहद विवादित इंटरव्यू में डायना ने अपने पति व ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स के विवाहेतर संबंध की बात कही थी और अंत में अपने विवाहेतर रिश्ते की बात भी मान ली थी। इस पर ब्रिटेन राजघराने में तूफान मचा था और महारानी एलिज़ाबेथ ने प्रिंस चार्ल्स व प्रिंसेज़ डायना से तलाक़ ले लेने कहा था।
लेकिन बाद में यह पाया गया था कि इंटरव्यू लेने वाले बीबीसी पत्रकार मार्टिन बशीर ने डायना के भाई अर्ल स्पेंसर को ग़लत व फ़र्जी दस्तावेज़ दिखा कर इस इंटरव्यू के लिए डायना को राजी कराया था।
जिस समय इस पूरे मामले की जाँच हुई थी, बीबीसी के एथिक्स समिति के प्रमुख टोनी हॉल थे, जो बाद में बीबीसी के समाचार निदेशक बने।