दिल्ली पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपने दोस्त की 14 वर्षीय बेटी से कई महीनों तक रेप करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में हिरासत में लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से सोमवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भी तलब की है।