उत्तर पूर्वी दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी और उनकी बेटी में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है। हाल के दिनों में उस डॉक्टर से इलाज कराने आए सभी लोगों को क्वरेंटाइन में भेजा गया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि क़रीब 900 लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है। मौजपुर के उस क्लिनिक में 12 मार्च से लेकर 18 मार्च तक इलाज कराने आए लोगों से कहा गया है कि वे क्वरेंटाइन में चले जाएँ और कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें। यह एक बड़ा ख़तरा है। ख़तरा इसलिए कि जितने भी लोग अपनी बीमारी के इलाज के लिए उनके संपर्क में आए होंगे उनमें इसके फैलने की ज़्यादा आशंका रहेगी। इसीलिए सख़्ती से ऐसे लोगों की पहचान कर उनको क्वरेंटाइन में भेजा जाना ज़रूरी है।