दिल्ली में विधायकों को तनख्वाह और भत्ते मिलाकर हर महीने 90 हज़ार रुपए मिलेंगे। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से यह मंजूरी 7 साल बाद दी गई है।
दिल्ली: विधायकों को तनख्वाह और भत्ते के रूप में मिलेंगे 90 हजार रुपए
- दिल्ली
- |
- 7 May, 2022
आम आदमी पार्टी का कहना था कि दिल्ली में विधायकों को पूरे देश में सबसे कम तनख्वाह मिलती है। इसलिए इसे बढ़ाया जाना जरूरी था।

अब दिल्ली विधानसभा का एक सत्र बुलाया जाएगा और उसमें इससे जुड़े प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी देकर इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।