दिल्ली मेट्रो सेवा 7 सितंबर से तो शुरू होगी लेकिन सीमित तौर पर ही। पहले दिन सिर्फ़ येलो लाइन पर मेट्रो चलेगी और वह भी एक निश्चित समय पर ही। इसके बाद दूसरी लाइनों पर इस सेवा को कई चरणों में शुरू किया जाएगा। देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद मेट्रो सेवा मार्च के आख़िरी हफ़्ते यानी क़रीब छह महीने से निलंबित है।