आखिर क्या कारण है कि बीजेपी फेसबुक को बचाने में लगी है? उसे सूचना प्रौद्योयगिकी पर बनी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन के तौर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का फेसबुक को नोटिस दे कमेटी के सामने पेश होने का फ़ैसला बुरा क्यों लगा? और नोटिस देते ही थरूर को हटाने की मुहिम क्यों? सरकार और सत्ताधारी पार्टी को तो फेसबुक से जवाब तलब करना चाहिये था न कि थरूर से? पर हो उलटा रहा है बीजेपी थरूर को ही हटाने पर तुल गयी है !
फ़ेसबुक को बचाने में लगी बीजेपी संसदीय समिति से हटवाएगी शशि थरूर को?
- देश
- |
- 3 Sep, 2020
सूचना प्रौद्योयगिकी पर बनी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन के तौर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का फैसबुक को नोटिस दे कमेटी के सामने पेश होने का फ़ैसला बीजेपी को बुरा क्यों लगा?
