दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर देश की राष्ट्रीय राजधानी में सियासी माहौल गर्म है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटे हैं क्योंकि एमसीडी चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 14 नवंबर तक चलेगी। एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने एमसीडी के चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है।