दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर देश की राष्ट्रीय राजधानी में सियासी माहौल गर्म है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटे हैं क्योंकि एमसीडी चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 14 नवंबर तक चलेगी। एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने एमसीडी के चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है।
MCD चुनाव सर्वे: बीजेपी-आप के बीच होगी जोरदार टक्कर
- दिल्ली
- |
- 8 Nov, 2022
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के ओपिनियन पोल में एमसीडी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। एमसीडी के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा दांव पर है। देखना होगा कि वह एमसीडी में आम आदमी पार्टी का मेयर बना पाते हैं या नहीं।

ओपिनियन पोल के मुताबिक, 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी में बीजेपी को 118-138, आम आदमी पार्टी को 104-124, कांग्रेस को 4-12 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। निश्चित रूप से इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, एमसीडी पर कब्जे के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार टक्कर होने जा रही है।
बता दें कि साल 2012 तक दिल्ली में एकीकृत नगर निगम था लेकिन दिल्ली की तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने इसे उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों में बांट दिया था। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे फिर से एक कर दिया है।