कर्नाटक में हुबली ईदगाह मैदान फिर से सुर्खियों में है। कुछ दलित संगठनों, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने हुबली ईदगाह मैदान पर टीपू सुल्तान जयंती मनाने की अनुमति मांगी है। इसी तरह श्रीराम सेना ने यहां कनक दास की जयंती मनाने की अनुमति मांगी है। हुबली प्रशासन परेशान है कि वो क्या फैसला ले। दरअसल, तमाम हिन्दू संगठनों ने यहां गणेश चतुर्थी मनाने को मुद्दा बना दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाने की अनुमति भी दे दी थी। उसके बाद ईदगाह मैदान की स्थिति बदल गई और तमाम संगठन अपने-अपने कार्यक्रम करने की मांग करने लगे हैं।
हुबली ईदगाह मैदान फिर विवाद में, दलित संगठन- श्रीराम सेना में टकराव
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में हुबली ईदगाह मैदान फिर सुर्खियों में है। वहां अब टीपू सुल्तान और कनकदास जयंती मनाने की अनुमति मांगी गई है। इस मुद्दे पर दलित संगठनों और ओवैसी की पार्टी का श्रीराम सेना से टकराव हो सकता है। दलित संगठनों ने उसी मैदान पर टीपू सुल्तान जयंती मनाने की अनुमति मांगी है। जानिए पूरा घटनाक्रमः
