दिल्ली के मेयर की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट जा पहुंची है। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी डॉ शैली ओबेरॉय ने एक याचिका दायर कर दिल्ली मेयर का चुनाव समय पर कराने की मांग की है। एमसीडी हाउस की 6 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर और अन्य पदों के लिए चुनाव कराने को लेकर बैठक हुई। 6 जनवरी की बैठक में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच सदन में मारपीट हुई थी। इसके बाद चुनाव टाल दिया गया। 24 जनवरी की बैठक में दोनों ओर से सदन में फिर नारेबाजी हुई और इसे आधार बनाते हुए चुनाव फिर टाल दिया गया। सदन की बैठक चलाने के लिए बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी एलजी ने नियुक्त किया था।