loader
एमसीडी सदन का दृश्य। फाइल फोटो।

दिल्ली मेयरः आप प्रत्याशी पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, बीजेपी ने कहा-भाग रहे

दिल्ली के मेयर की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट जा पहुंची है। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी डॉ शैली ओबेरॉय ने एक याचिका दायर कर दिल्ली मेयर का चुनाव समय पर कराने की मांग की है। एमसीडी हाउस की 6 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर और अन्य पदों के लिए चुनाव कराने को लेकर बैठक हुई। 6 जनवरी की बैठक में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच सदन में मारपीट हुई थी। इसके बाद चुनाव टाल दिया गया। 24 जनवरी की बैठक में दोनों ओर से सदन में फिर नारेबाजी हुई और इसे आधार बनाते हुए चुनाव फिर टाल दिया गया। सदन की बैठक चलाने के लिए बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी एलजी ने नियुक्त किया था।

सुप्रीम कोर्ट कल शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर सकती है। उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप मेयर पद के चुनाव से पहले सदन में हंगामा कर भाग रही है और अब अदालत जा रही है जबकि कोई नहीं जानता कि फैसला आने में कितना समय लग सकता है।

ताजा ख़बरें

आप जिम्मेदाः बीजेपी

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, आप नेताओं के हंगामे के कारण सदन की पिछली दो बैठकों में मेयर का चुनाव नहीं हो सका। उन्होंने कहा, इसके अलावा, यह स्पष्ट है कि सीएम अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते कि दिल्ली को मेयर मिले क्योंकि उन्हें डर है कि एक एकीकृत एकल मेयर उनसे अधिक लोकप्रिय हो सकता है और पार्टी पर उनके राजनीतिक नियंत्रण के लिए संभावित खतरा बन सकता है।

दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में की थी। दिल्ली के मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को नामांकित किया गया था, जबकि आप के मटिया महल विधायक शोएब इकबाल के बेटे, आले मुहम्मद इकबाल को आप ने डिप्टी मेयर के रूप में नामित किया था।
शैली ओबेरॉय ने वार्ड 86- पूर्वी पटेल नगर (नई दिल्ली) से पहली बार दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव लड़ा था।

किसने एमसीडी कार्यवाही बाधित की

 24 जनवरी को कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने अगले नोटिस तक सदन को स्थगित कर दिया था। इस महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ था, जब मेयर का चुनाव रोक दिया गया था।

दिल्ली से और खबरें
इसके खिलाफ आप के पार्षद, 13 विधायक और तीन राज्यसभा सांसदों तत्काल चुनाव की मांग को लेकर सिविक सेंटर में बीजेपी के खिलाफ लगभग चार घंटे तक "धरने" पर बैठे रहे।

सदन स्थगित होने के एक दिन बाद आप नेता आतिशी ने बुधवार को बीजेपी पर एमसीडी की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया। आप विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद बेंचों पर चढ़ गए और सदन के अंदर गुंडागर्दी की और उनकी पार्टी पर हंगामा करने का झूठा आरोप लगाया।

एमसीडी के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को आप और बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी। दिसंबर में एमसीडी चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें