दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने का आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध किया है। आम आदमी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है।
आप कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में
- दिल्ली
- |
- 17 Oct, 2022
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने कहा है कि जांच एजेंसी सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने जा रही है।

इस प्रदर्शन में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज, अतिशी मारलेना, दुर्गेश पाठक, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय सहित तमाम नेता शामिल हैं। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले मनीष सिसोदिया जब अपने घर से निकले और आम आदमी पार्टी के आईटीओ स्थित दफ्तर पर पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
पार्टी कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ सिसोदिया राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सिसोदिया पार्टी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।