प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी को दिल्ली शराब स्कैम मामले के आरोपी व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को गिरफ्तार किया। ईडी में सहायक निदेशक के रूप में काम करने वाले पवन खत्री उन दो अधिकारियों में से एक थे जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने रिश्वत के आरोप में शिकायत दर्ज की थी।