पीटीआई की एक खबर के मुताबिक जमीयत-ए-उलेमा हिंद ने खुब्बापुर गांव से कुछ किलोमीटर दूर एक अन्य निजी स्कूल में उस बच्चे को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसे गांव के स्कूल में थप्पड़ लगवाए गए थे। जमीयत के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम ने पीटीआई को बताया कि जमीयत-ए-उलेमा हिंद ने लड़के की शिक्षा को स्पांसर करने का बीड़ा उठाया है और शाहपुर के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में उसके एडमिशन की व्यवस्था की है।
मुजफ्फरनगरः दूसरे प्राइवेट स्कूल में बच्चे को मिला एडमिशन
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Aug, 2023
मुजफ्फरनगर के जिस विवादित स्कूल में मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगाने का आरोप है, उस बच्चे को अब दूसरे प्राइवेट स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि नया स्कूल गांव से कुछ दूर पर है लेकिन इसके अलावा और कोई समाधान नहीं था। तमाम एनजीओ उस बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए आगे आ रहे हैं।
