दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े घोटाले में सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी कल्वाकुंतला कविता के सीए को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के.कविता से भी पूछताछ कर रही है। इसी मामले में ईडी ने पंजाब के बिजनेसमैन गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है।