अडानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी बुरी तरह तिलमिला गई है। पीएम मोदी आज बुधवार दोपहर बाद राहुल के सवालों का जवाब दे सकते हैं। संकेत हैं कि पीएम मोदी साढ़े तीन बजे सदन को संबोधित कर सकते हैं। बीजेपी के तमाम नेता राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को भी अडानी पर चर्चा कराने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
अडानीः बीजेपी तिलमिलाई, राहुल को घेरा, पीएम मोदी आज देंगे जवाब
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद में अडानी पर आज फिर घमासान होने वाला है। बीजेपी के तमाम नेता और सांसदों ने राहुल पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस शासन के घोटाले याद किए जा रहे हैं। राहुल के सवालों का जवाब कोई नहीं दे रहा है। अलबत्ता पीएम मोदी आज बुधवार को दोपहर बाद राहुल को जवाब दे सकते हैं। उसकी तैयारी जारी है।
