आरबीआई ने कहा ने आज बुधवार को रेपो रेट .25 बेसिक प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा की है। आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने इस साल की पहली मौद्रिक नीति की घोषणा की। रेपो रेट वो दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक देश के तमाम बैंकों को पैसा उधार देता है। फिर बैंक उस दर को थोड़ा सा और बढ़ाकर उस पर जनता को विभिन्न लोन देते हैं। अब जब आरबीआई ने रेप रेट बढ़ाने की घोषणा की है तो इसका सीधा सा मतलब है कि जनता को बैंकों से मिलने वाला लोन महंगा हो जाएगा। अन्य ब्याज दरों पर भी असर पड़ेगा।