प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया। हालांकि संजय सिंह ने बार-बार जांच एजेंसी के आरोपों का खंडन किया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि अडानी समूह के खिलाफ संसद में और संसद के बाहर गंभीर आरोप लगाने की वजह से संजय सिंह पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। पहले उन्हें संसद में आने से रोक दिया गया और उसके बाद उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।