दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में क़रीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय जाँच ब्यूरो के दफ्तर से निकले। पूछताछ के बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए दबाव डाला गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एजेंसी के अधिकारियों की बातों से संकेत मिले कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का संकेत दिया। इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
सिसोदिया से CBI की 9 घंटे पूछताछ, 'आप छोड़ने का दबाव डाला'
- दिल्ली
- |
- |
- 16 Oct, 2022
आम आदमी पार्टी सोमवार को सुबह से ही दावा कर रही थी कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी की है। जानिए सीबीआई ने क्या किया और सिसोदिया ने क्या लगाया है आरोप।

सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, "आबकारी नीति के बारे में बात हुई थी लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया कि मैं हार मान लूँ। उन्होंने कहा, 'ये मामले ऐसे ही चलते रहेंगे। वे आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे।" एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सिसोदिया ने आगे कहा कहा, "मैंने उनसे कहा कि मुझे खुशी तब मिलती है जब एक रिक्शावाला का बेटा आईआईटी में जाता है... 'ऑपरेशन लोटस' के आगे नहीं झुकेगा। यह एक फर्जी मामला है।"