दिल्ली में आप आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार क्या सीबीआई जाँच में फँसेगी? दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की विवादास्पद नई आबकारी नीति की जाँच एजेंसी केंद्रीय जाँच ब्यूरो से कराने की सिफारिश की है।
केजरीवाल की आबकारी नीति की सीबीआई जाँच क्यों चाहते हैं एलजी?
- दिल्ली
- |
- 23 Jul, 2022
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानिए अब दिल्ली के एलजी ने शराब पॉलिसी की सीबीआई जाँच की सिफारिश क्यों की।

सक्सेना ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर एलजी की मंजूरी के बिना लाइसेंसधारियों को लाभ देने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आप सरकार ने पंजाब चुनाव के लिए लाइसेंस देने के पैसे का इस्तेमाल किया। एलजी के इस फ़ैसले के बाद उनकी आप सरकार के साथ तनातनी तो बढ़ेगी ही, अब सीबीआई जाँच के आदेश होने पर केजरीवाल की मुश्किलें भी काफी ज़्यादा बढ़ जाएँगी। आप ने आरोप लगाया है कि केंद्र दिल्ली सरकार के काम को रोकना चाहती है।