दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के कथित स्कैम को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जांच का आदेश दिया है और साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिस समय का यह स्कैम है, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उस समय दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष थे। एलजी दफ्तर के सूत्रों के हवाले से पीटीआई न्यूज एजेंसी ने यह खबर दी है।