उत्तराखंड में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने अंकिता की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य के ऋषिकेश में स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट के कुछ हिस्सों में आग लगा दी है। इसके अलावा उत्तराखंड के अलग-अलग राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में प्रदर्शन किया है।