उत्तराखंड में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने अंकिता की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य के ऋषिकेश में स्थित वनन्तरा रिजॉर्ट के कुछ हिस्सों में आग लगा दी है। इसके अलावा उत्तराखंड के अलग-अलग राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में प्रदर्शन किया है।
अंकिता हत्याकांड: रिजॉर्ट में लगाई आग, विधायक की गाड़ी तोड़ी
- उत्तराखंड
- |
- 25 Sep, 2022
अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में उत्तराखंड के लोगों में खासा आक्रोश है और विपक्षी दलों ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला है।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले में तमाम जगहों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया है और राज्य सरकार का पुतला फूंका है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है।
अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर की रहने वाली थी। ऋषिकेश के एम्स में अंकिता के पोस्टमार्टम के दौरान यमकेश्वर से बीजेपी की विधायक रेणु बिष्ट पहुंचीं तो लोगों ने उनका जोरदार विरोध किया और इस दौरान उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। लोगों ने इस दौरान रेनू बिष्ट मुर्दाबाद और रेनू बिष्ट वापस जाओ के नारे लगाए।