नये क़िस्म के कोरोना के मामले आने की ख़बरों के बीच ही नये साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में रात के कर्फ्यू की घोषणा की गई है। यह कर्फ्यू आज रात 11 बजे से कल सुबह 6 बजे तक रहेगा। ऐसा ही आदेश 1 जनवरी की रात के लिए भी है। इसका मतलब है कि इस दौरान 5 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। यानी लोग नये साल का जश्न समूह में सार्वजनिक जगहों पर नहीं मना पाएँगे।